loader image
 

Hundreds of workers got their checkup done during the health camp.

शिविर में सैकड़ों कामगारों ने कराई स्वास्थ्य की जांच

जासं, मोदीनगर : मोदी आर्क इलेक्ट्रोड
में कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय
. द्वारा चिकित्सा शिविर लगा। इसमें
. सैकड़ों कामगारों ने अपने स्वास्थ्य
की जांच कराई। शिविर में हड्डी
रोग विशेषज्ञ डा. अरविंद कुमार,
फार्मासिस्ट इंद्रपाल सिंह, गुरु प्रसाद,
नितिन कुमार आदि का योगदान रहा।
प्लांट हेड वाईपी सिंह, एचआर हेड
राहुल, गौरव, अमर, संतोष आदि
मौजूद थे। एचआर हेड राहुल- ने
बताया कि करीब 200 लोग कंपनी
में काम कर रहे हैं। राय बहादुर गुर्जर
मल मोदी के बेटे सेठ उमेश ने मोदी
आर्क इलेक्ट्रोड कंपनी को दोबारा से
चलाने का काम किया है।..